बड़वानी / देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज 13 नवंबर को बड़वानी के ग्राम तलून में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। ग्राम तलून में होने वाली सभा को लेकर आम जनता की सुविधा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं जो निम्नानुसार हैः-
1. अंजड से बड़वानी की ओर से आने वाले भारी वाहन, बस एवं चार पहिया वाहन के लिए ग्राम बोरलाय से निकलने वाले लोनसरा फाटा से होते हुए ग्राम बालकुआं, रेहगुन, सजवानी से होते हुए बड़वानी आने की व्यवस्था की गई है।
2. बड़वानी से अंजड़ की ओर से जाने वाले भारी वाहन, बस एवं चार पहिया वाहन के लिए ग्राम सजवानी, रेहगुन, बालकुआ से होते हुए लोनसरा फाटा से अंजड रोड पर आने की व्यवस्था की गई है ।
3. पार्किंग व्यवस्था के लिए जिला धार, अलीराजपुर, झाबुआ ,लोकल कस्बा बड़वानी की ओर से सभा स्थल में आम जनता को लेकर आने वाली बसों के लिए सुजुकी शोरूम के पास , सांवरिया धाम के पास मॉडर्न स्कूल के सामने, सहकारी संस्था के पास व्यवस्था की गई है । चार पहिया वाहनो के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, भोज मुक्त विश्वविद्यालय के सामने रखी गई है वही दो पहिया वाहन के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अंदर पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है ।
4. जिला खरगोन, ठीकरी , अंजड़, राजपुर की ओर से सभा स्थल में आने वाली आम जनता को लेकर आने वाली बसों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के सामने रखी गई है । दो पहिया वाहन चालकों के लिए रुद्रा मोटर शोरूम के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है वही रुद्र मोटर शोरूम के सामने चार पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
बड़वानी पुलिस की ओर से आम जनता से विशेष आग्रह है कि कृपया वैकल्पिक मार्ग एवं सभा स्थल पर आने वाली आम जनता दिए गए निर्देशानुसार अपने वाहन को पार्क करें एवं पुलिस का सहयोग करें ।
