बड़वानी / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के तहत राजनैतिक दलो और अभ्यर्थियो के मार्गदर्शन के लिये जारी की गई आदर्श आचरण संहिता में दिये गये निर्देशो के अनुसार अब  से तीन घण्टे बाद सायं 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा और तदुपरान्त अभ्यर्थीगण तथा उनके समर्थकगण, मतदाताओं के घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकेंगे। मतदान 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

     चुनाव आयोग ने सभी दलो और अभ्यर्थियो को ऐसे सभी कार्यो से ईमानदारी के साथ बचने के निर्देश दिये है, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध है, जैसे की मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को डराना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर मत संयाचना करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियम समय खत्म होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान सार्वजनिक संभाऐ करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्र तक ले जाना और वहॉ से वापस लाना ।

     जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने समस्त थाना प्रभारियो, सेक्टर मजिस्ट्रेटो, झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र पर सत्त नजर रखे व सुनिश्चित करें कि 15 नवंबर की सायं 6 बजे के बाद सभा, रैली व ध्वनि विस्तार यंत्रो के द्वारा कोई भी चुनावी प्रचार-प्रसार न करने पाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *