बड़वानी  / केथोलिक् चर्च बड़वानी  में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया। इसमें सैकड़ो केथोलिक मसीही विश्वासी शामिल हुये । मुख्य याजक्  फादर थोमस् एम टी के द्वारा मुख्य प्रार्थना की गई एवं अपने संदेश में कहा कि हमें अपने सच्चे दिल से प्रभु  येसु को अपना राजा मानते हुये उनके वचनो  पर चलते हुए अपना बिताना है। प्रभु येसु ख्रीस्त हम सबों के दिल के राजा है, वह सब के सेवक बनकर आये है ।  प्रभु येसु खीस्त बुराई को जीतनें आये थे उसी प्रकार हम  विश्वासीयो  को भी अपने दिल से बुराई को मिटाकर अच्छाई और इसानियत को अपनाना  है।

        मुख्य प्रार्थना के पश्चात मसीही विश्वासीगणो के द्वारा जुलुस निकाला गया , जिसके दौरान खीस्त राजा और राजधिराज के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था। सभी विश्वासीगण प्रार्थना करते हुये व खीस्त राजा की जय जयकार करते हुये हाथो में मोमबत्ती लेकर जूलस में शामिल हुये और शहर की उन्नति, शांति, एकता एवं सदभाव हेतू प्राथनाएं की। साथ ही 

सब नागरिकों, अधिकारियों एवं भारत देश के लिये भी प्रार्थना की।  जूलूस चर्च केमस में निकला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *