
हमारे बारे में –
विगत 19 वर्षो से लगातार प्रकाशित ‘‘रेवा की पुकार’’ साप्ताहिक समाचार-पत्र निमाड़-मालवाॅचल का सर्वाधिक लोकप्रिय अखबार है। जिसने इन्दौर संभाग के कई शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों पहुॅच कर जन-जन के बीच एक उच्चतम् ख्याति अर्जित करते हुए अपने पाठकों के विश्वास को जीता है। इस अखबार ने आम जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुॅंचाने तथा शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुॅंचाने में अनुकरणीय प्रयास किए है।
प्रधान सम्पादक-
लोकप्रिय समाचार-पत्र ‘‘रेवा की पुकार’’ के प्रधान सम्पादक अशोक बथमा है जिन्हें पत्रकारिता क्षैत्र का काफी लम्बा अनुभव रहा है। अशोक बथमा ने पत्रकारिता है नही बल्कि सामाजिक क्षैत्रों में भी अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। श्री बथमा भारतीय पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष है। इसके पूर्व युवा पत्रकार मंच के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है। लायन्स क्लब,रेड क्रास सोसायटी में भी सक्रिय योगदान दिया है।
