आॅल इंडिया माझी समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 दिसम्बर 2019 रविवार को ऋतुराज मांगलिक गार्डन, चिड़िया घर के पास इन्दौर में होने जा रहा है। आयोजक श्री अलंकार रायकवार ने बताया कि सम्मेलन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। किसी को और अधिक जानकारी चाहिए हो तो उनके मोबा. नम्बर 98932-20567 पर चर्चा कर प्राप्त कर सकते है। अलंकार रायकवार मित्र मंडल से समाज के सभी लोगों से अपील की है कि उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।
