बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को आमलोगो का जीवन खतरे में डालकर स्पोर्टस बाईक पर स्टंट करने वाले, ध्वनि प्रदुषण करने वाले व तेजगति से वाहन चलाने वाले नवयुवको के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा एस.डी.ओ.पी. बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस व्दारा लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 05/01/2023 को कस्बा बडवानी में रात्रि भ्रमण टीम को करीबन 08.00 बजे लक्ष्मी टाकिज के पास एक मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर अपने वाहन के सायलेंसर की तेज आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदुषण करता मिला जिसे रोककर उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अंकुश जाधव बताया उसके पास की मोटर सायकल को चेक किया गया जो रायल ईनफिल्ड काले रंग की 350 सी.सी. क्रमांक एमपी 10 एनई 7080 की मिली पुलिस व्दारा मौके पर उक्त मोटर सायकल जप्त कर अपराध पंजीबध्द किया गया । बडवानी पुलिस व्दारा इस तरह से स्टंट करने वालों व ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालको के विरूध्द कठोरतम कार्यवाही निरंतर की जावेगी ।
