बड़वानी जिले के पानसेमल वन परीक्षेत्र के ग्राम भातकी में वन विभाग द्वारा लगाये दो पिंजरे में 2 तेंदुए कैद हुए हैं गौरतलब हो कि 2 माह पूर्व भी 2 तेंदुए अलग-अलग दिन पिंजरे में कैद हो चुके हैं कैद हुए तेंदुए ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था ! कुछ दिन पूर्व ही जानवर पर हमला भी किया था लोगो के अनुसार बताया जगह पर वन विभाग सतत मोनिटरिंग कर रही थी इसी के तहत दो तेंदुए अलग अलग पिंजरे में कैद हुए !
