बड़वानी/ स्थानीय चंचल चौराहे पर चुना भट्टी के रहवासी इरशाद पिता गफूर शाह को विवाद के चलते सचिन नामक युवक ने चाक़ू मारकर घायल कर दिया। पुलिस युवक को पेट में से चाकू निकलवाने के लिए अस्पताल लाई। चौराहे के रहवासी बताते है कि चंचल चैराहें पर दिनभर सटोरियों का जमावड़ा रहता है। आए दिन यहां पर ट्रैफिक की हालत खराब रहती है जिसके चलते छोटे-मोटे एक्सिडेंट भी होते ही रहते है जिससे आम जन में विवाद की भी स्थिति निर्मित होती रहती है यदि समय रहते कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना या वारदात हो सकती है।
