राजपुर (महिपाल ठाकुर)

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संघ का वार्षिक पथ संचलन नगर में निकाला।जिसमें नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ कदमताल की। संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष पथ संचलन  निकाला जाता है।इस संचलन के पुर्व बौद्धिक हुआ जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में संघ के जिला प्रचारक पीरू कन्नौजे ने विषय रखते हुए कहा भारत भूमि पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया ओर उन्होंने ने पुण्य कर्म कर देश धर्म की रक्षा की।हमें अपनी धरती को बचा कर रखना चाहिए।क्योंकि हमारा जीवन इस धरती से है।हमें आज आत्म चिंतन की आवश्यकता है की हम अपनी मातृभूमि के लिए क्या समर्पण कर रहे हैं।इस दौरान मंच पर अध्यक्षता के लिए समाजसेवी सतीष गुप्ता तहसील संघचालक शंकरलाल जी कांग, नगर संघचालक बसंतीलाल जी विश्वकर्मा मौजूद रहे।

जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

पथ संचलन रविवार को सायंकाल सरस्वती शिशु मंदिर के पास महावीर विक्रम बजरंग व्यायाम शाला से निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।संचलन स्वयंसेवकों के घोष दल के साथ निर्धारित मार्ग से गुजरा।इस मार्ग में पथ संचलन का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। संचलन में स्वयंसेवको ने नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचते हुए पांच किलोमीटर की दूरी तय की।संचलन का उपाध्यक्ष अभय जैन मित्र मंडल, अध्यक्ष पप्पू कुशवाह,पार्षद हुकुम राठौड़, सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *