खेतिया से सुभाष सोनस की रिपोट
खेतिया/गुरुवासर को भारतीय किसान संघ द्वारा कृषि उपज मण्डी खेतिया के सचिव श्री खेडे को किसानों को हो रही परेशानी के चलते ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्या है कि पल्ली व्यापारी द्वारा किसानों की उपज इलेक्ट्रॉनिक तोलकाटे पर तोली जाती है जो कि काटे जमीन पर रखे रहते है। जिससे कई बार फसल का सही वजन नही हो पाता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उन काटो को दो फिट ऊपर फाउंडेशन बनाकर दुकान के बाहर रखकर किसानों की उपज तोली जावें। ज्ञापन सौंपते समय सर्व श्री नाना चैधरी, छोटू सोनिस, चेतन पटेल, रवीद्र पटेल, राकेश बागुल, प्रदीप हरसौला सहीत अन्य किसान मौजूद थे ।
