पलसुद कमलेश सोनी की रिपोर्ट

पलसुद/ सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े ने पलसुद क्षेत्र को मिली 108 जननी एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। नगर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, तथा नागरिकों द्वारा एम्बुलेंस सेवा 108 हेतु शासन से मांग करते हुए इसकी आवश्यकता से अवगत कराया गया था। क्षेत्र को अब एम्बुलेंस सेवा 108 जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा शासन द्वारा दी गई है। इसी वाहन को सोमवार हरि झंडी दिखाकर क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े द्वारा शुभारंभ किया।इसी के साथ क्षेत्रवासी अब उक्त सेवा का लाभ ले पाएंगे। ज्ञात हो कि पलसुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 40 ग्रामो के लोग स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने हेतु पहुचते है, जननी एक्सप्रेस वाहन के अभाव में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, उक्त सेवा हेतु पहले राजपुर, सिलावद, सेंधवा, निवाली आदि स्थानों से वाहन बुलवाना पड़ता था, जिसमे समय भी काफी लग जाता था, जननी एक्सप्रेस वाहन पूर्णतः निशुल्क सेवा प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र में संस्थागत प्रसव हेतु आने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ प्राप्त होगा। वही शासन की मंशा के अनुरूप मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। साथ ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थित मेडिकल ऑफिसर से स्टाफ एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।  इस दौरान गणमान्यजन राजेन्द्र सोनी, विनोद तायल, सरदार चौहान, रामेश्वर गोले, रतन वर्मा,गिरीश जायसवाल,कालू नायक,भाया सेनानी, प्रताप पटेल,रामेश्वर अच्छालिया,सीताराम पटेल, सादिक शेख, ईदरिश शेख, संतोष गोले, सुनील गोले, सुकलाल पीदिया, जितेंद्र गोले,भारत कनोजे,संजय चितावले,रमेश चौहान,फारुख चौहान,प्रकाश राठौड़, सचिन पाटीदार, डॉ. विजयसिंह पटेल, सहित स्टाफ व नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *