बड़वानी/अतिवृष्टि से बड़वानी नगर की क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। ओलम्पिक सर्कल से प्रारंभ इस पेच वर्क कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चैहान ने किया। इस दौरान उन्होने जहां अपने समक्ष पेच वर्क का कार्य करवाकर उसकी गुणवत्ता चेक की, वही नगर पालिका के इंजीनियरों को भी निर्देशित किया कि वे हो रहे कार्य की गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे। जिससे नगर वासियों को सुलभ यातायात में किसी प्रकार का अवरोध न होने पाये। ज्ञात हो कि श्री चैहान ने जब से नपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है तभी से शहर के निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर पहले ध्यान दिया है।
