सेंधवा /अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव का एक भव्य आयोजन मंगल भवन परिसर में देर शाम आयोजित किया गया जिसमें सुंदर आदिवासी गरबा रास जो ग्रामीण क्षेत्र से आई हुई टीम द्वारा किया गया जिसे सबका मन मोह लिया ओपन गरबा रास तथा एक निजी स्कूल के नन्ही नन्ही बच्चियों के द्वार घूमर नृत्य पर सुंदर प्रस्तूति दी गई जिस पर जमकर तालियां बजाई गई अध्यक्ष श्रीमती चन्दा तायल तथा सचिव विनीता सिंवहल ने बताया कि महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष 15 अक्टूबर को यह आयोजन रखा गया जिसमें अग्रवाल समाज महिलाओं के लिए महारास ओपन गरबा का आयोजन किया गया सुंदर पंडाल की साज-सज्जा की गई केसरिया दूध भेजिए इत्यादि पकवानों का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया,पूरा आयोजन वरिष्ठ किरण तायल, सुशीला सिंवहल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ गया ओर समस्त पदाधिकारी ओर कार्यकरिणी सदस्यो द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गई, समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं बहू बेटियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम का संचालन रानी मंगल ,ज्योत्स्ना दीवान,श्वेता मित्तल द्वारा किया गया वही पूरे कार्यक्रम रितु गोयल ओर स्नेहा गोयल द्वारा सुंदर राधा कृष्ण बनकर मनमोहन प्रस्तुति दी गई महिलाओ ओर बालिकाओ में राधा कृष्ण के साथ सेल्फी लेने की ललक देखी गई,
