जिला मुख्यालय
नगरपालिका की सीमा से लगे बड़गांव ग्रामपंचायत में बनी हाउसिंग बोर्ड के अधीन कैलाश
नगर कालोनी में पिछले कई महीनों से रहवासी पानी की किल्लत को लेकर परेशान हैं। जन सुनवाई,विधायक
,सांसद और नगरपालिका में अपनी गुहार लगा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा ग्राम
पंचायत में कैलाश नगर हैं और हाउसिंग बोर्ड
कॉलोनी ने हैंड ओवर की कार्यवाही नही की यह बात कह रही वही हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी कह रहे सरकारी योजना में बनी कॉलोनी
हैं इन दोनों के चक्कर मे कैलाश नगर के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है
कैलाश नगर के रहवासियों द्वारा पानी की किल्लत को
लेकर काफी दिनों से परेशान है आज नगरपालिका
अध्यक्ष कॉलोनी वासियो से मिलने पहुंचे कॉलोनी
वासियों ने अपनी समस्या बताई वही अध्यक्ष ने हाउसिंग बोर्ड विभाग को इस मामले में गलती है कॉलोनी इन्होंने काटी हैं पानी की व्यवस्था की जवाबदारी भी इनकी हैं और इन्हें इस संबंध में कार्यवाही करनी चाहिए
नियमानुसार हमसे जो होगा करेंगे कई महीनों
से पानी पर्याप्त नही मिल पाने और हाउसिंग बोर्ड द्वारा ट्यूबवेल से दे रहे खराब पानी
पीने को मजबूर हैं कैलाश नगर वासिय ग्राम पंचायत
में आने से कैलाश नगर को पानी के लिये परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है कालोनी के लोगो द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिया था जिस पर
कलेक्टर अमित तोमर द्वारा समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया था पर समस्या आज
तक यथावत हैं। वही जब तक पानी की किल्लत वाली
समस्या का समाधान नही होता तब तक नगरपालिका से टैंकर के द्वारा पानी भेजा रहा है कैलाश नगर
वासिय पानी के लिये काफी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है आज नगर पालिका अध्यक्ष और हॉउस बोर्ड के उपयंत्री के सामने कैलाश
नगर के लोगो ने अपनी समस्या रखी पर नतीजा कुछ नही निकला