बड़वानी/पाॅलिथिन का उपयोग तो नहीं करोगे”, “दुकानदार से पाॅलिथिन तो नहीं माँगोगे” और “घर से बाजार जाते समय कपड़े की थैली लेकर जाओगे” कुछ इस तरह के संकल्प का बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने आशाग्राम गरबा मंडल पाण्डाल में उपस्थित लोगों से आव्हान किया। उन्होने सिंगल युज पाॅलिथिन को वर्तमान व भविष्य दोनो के लिए खतरनाक बताया। आशा गरबा मण्डल आशाग्राम के बच्चों को नवरात्री समापन पर पुरस्कृत करने पहुंचे सांसद पटेल व बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल ने गरबा नृत्य करने वाले सभी बच्चों को आयोजक मण्डल द्वारा प्रदत्त उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किये। सांसद व विधायक ने स्वच्छता में सभी की सहभागिता को आने वाली पीढ़ी के लिए सुखद बताया। इस दौरान सांसद पटेल ने आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के हस्त निर्मित उत्पाद कागज से बने कैरी बेग को भी लोगो को दिखाकर पाॅलिथिन मुक्ति से पर्यावरण युक्ति की सीख दी।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद विष्णु बनड़े, मिथुन यादव, सचिन चैहान ने भी पाॅलिथिन मुक्ति व स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों को घर-घर पहुंचाने की बात कही। इस दौरान उपस्थित समाज सेवी अंटी अग्रवाल ने भी विशेष बस्ती के बच्चों के द्वारा तैयार किये गए गरबा नृत्यों की सराहना की। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिन दुबे, मणीराम नायडू, सिस्टर सुसो, सुनिल नरगावे, राजू सोनी, प्रकाश बारिया, विक्रम चैहान, पियुष गुथरे, मन्ना महाराज, केशरसिंग, गणस्या, जतिन आदि भी उपस्थित थे।
