बड़वानी/बड़वानी में जब से थाना प्रभारी के रुप में श्री राजेश यादव पदस्थ हुए है तब से शहर के क्राईमों में हर तरफ गिरावट देखी जा सकती ह ै? श्री यादव ने अपनी निष्पक्ष और निर्भिक कार्यशैली के चलते बड़वानी जिला मुख्यालय को शांति और सौहार्द का जो वातावरण देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है उसका शहर कायल है। नित रोज कानून और जनता के गुनाहगारों को धर-दबोचने में कामयाब हो रहे है टीआई श्री यादव। आज बुधवार को ही अवैध रुप से 12 बोर के देशी कट्टा रखने के लिए एक युवक शेखर मिता कमलेश चैहान उम्र 19 वर्ष निवासी पालाबजार को धर -दबोचा। पता नही यह युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता तो किस निर्दोष पर अपने हथियार का उपयोग करता….?
