बड़वानी/बड़वानी पुलिस की लगातार अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की कार्यवाही जारी है। जिसके चलते आज मुखबीर की सूचना पर बालकुआं के नंनु उर्फ नरेन्द्र पिता घिसीलाल पटेल भीलाला को नाका बन्दी करते हुए लोनसरा रोड योगमाया मंदिर जिरात के पास से 60 लीटर महुआ शराब,12 बोर देशी कट्टा तथा 1 जिन्दा कारतुस के साथ धर-दबोचा। ज्ञात हो कि जैसे ही मुखबीर की सूचना पुलिस को मिली कि लोनसरा के रास्ते से कच्ची शराब अपनी मोटर सायकल से लेजाई जा रही है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने तत्काल टीम का गठन किया जिसमें उनि विजय यादव, सउनि आर के लववंशी आर. जितेन्द्र,आर बलबीर, आर अन्तरसिंह को टीम मे शामील कर आरोपी को धर-दबोचने के निर्देश दिये। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी नंनु पिता घिसालाल पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट व 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
