बड़वानी/ सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज समस्त आवेदनो का निराकरण अगामी एक सप्ताह में कर उसका जवाब संतुष्टिपूर्ण दर्ज करवाया जाये । जिससे बड़वानी जिला की रेंकिग च्च् ए च्च् ग्रेड में बनी रहे । सभी लेवल १ के अधिकारी स्वयं सीएम हेल्प लाईन पोर्टल को देखेंगे  और दर्ज होने वाले जवाब को दर्ज  करवायेंगे । ऐसा नही करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कठौर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी ।

                कलेक्टर  अमित तोमर ने शनिवार को देर शाम तक चली बैठक में उक्त निर्देश सीएम हेल्प लाईन में दर्ज प्रकरणो की समीक्षा करते हुये कही । इस दौरान कलेक्टर ने विभागवार दर्ज प्रकरणो की विस्तृत समीक्षा करते हुये अधिकारियो को निर्देशित किया कि यदि जिला अधिकारी एल – २ पर है तब भी वे अपने एल – १ अधिकारी के पास दर्ज प्रकरणो की नियमित समीक्षा करेंगे और देखेगे की एल – १ अधिकारी उस प्रकरण का निराकरण अपने स्तर पर ही कर उसका जवाब निर्धारित समय पर, निर्धारित प्रक्रियानुसार दर्ज करें । जिससे पोर्टल पर उस प्रकरण का निराकरण दर्ज हो सके । बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को पुनः निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्प लाईन में दर्ज प्रकरणो में स्वयं आवेदको के मोबाईल नम्बर पर बात कर उसे सतुष्टिपूर्ण उत्तर की जानकारी देंगे, जिससे आवेदक पोर्टल पर दर्ज उत्तर पर अपनी सहमति दर्ज करा सके ।

बिना अंटेण्ड आवेदनो पर होगी कठौर कार्यवाही

                बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियो को चेताया कि सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज आवेदन यदि  बिना अंटेण्ड किये हुये एल – २ पर पहुंचा तो इसके लिये एल  – १ अधिकारी के साथ-साथ जिला अधिकारी भी दोषी माने जायेंगे और दोनो के विरूद्ध कठौर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी । इसलिये सभी जिला अधिकारी स्वयं देखेंगे कि उनके मताहत कार्यरत एल -१ अधिकारी सीएम हेल्प लाईन पर आवेदन प्राप्त होते ही उसका निराकरण ५ दिनो में कर उसका जवाब दर्ज कर दे ।

बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियो को मिलेगा शोकाज नोटिस

                शनिवार की देर शाम को आयोजित इस बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला परिवहन अधिकारी, खाद्य अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, मत्स्य विभाग, म.प्र. राज्य सड़क विकास प्राधिकरण, वेयर हाउस, वन विभाग के अधिकारियो को शोकाज नोटिस जारी कर, समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये ।

८९ अधिकारियो के पास एल -१ पर दर्ज है ४६१ आवेदन

                बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरयाम ने बताया कि वर्तमान समय में जिले के ८९ एल – १ अधिकारियो के पास ४६१ आवेदन दर्ज है। जिनका जवाब अधिकतम  ७ दिवस में दर्ज होना जरूरी है। अन्यथा यह प्रकरण स्वतः ही आगे के लेवल पर अग्रेसित हो जायेंगे ।

टाॅप ५ अधिकारियो को मिली प्रशंसा

                बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज प्रकरणो के निराकरण में जिले में टाॅप ५ स्थानो पर रहने वाले एल – १ अधिकारी डाॅ. राजेश ढोले, पुलिस निरीक्षक  सुधीरदास, जनपद पंचायत बड़वानी सीईओ भुरसिंह चैहान, नगर पालिका अधिकारी सेंधवा  मधु चैहान, जनपद पंचायत ठीकरी सीईओ  ओपी शर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की ।

बाटम में रहने वाले ५ अधिकारियो को मिली चेतावनी

                बैठक के दौरान जिले में बाटम में रहने वाले ५ एल -१ अधिकारी एनव्हीडीएम की भू-अर्जन अधिकारी सुश्री जानकी यादव, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पुरूषोत्तम गौतम, एनव्हीडीए के भू-अर्जन अधिकारी  शिवप्रसाद मंडराह, जनपद पंचायत पानसेमल के सीईओ  सौरभसिंह राठौर, वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी  महेश खन्ना को हिदायत दी गई कि वे प्रकरणो का निराकरण और सजगता से करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *