बड़वानी /जिला मुस्लिम कमेटर की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में कमेटी के सरपरस्तों सहित जिले की सभी मस्जिदों के सदरए सेकेटरी एवं कार्यकारी सदस्य मौजुद थे। कमेटी के जनरल सेकेट्री हाजी अफजल खान ने बताया कि हाॅटल जलसा में करीब चार घंटे चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक की शुरूआत मुफ्ती इरफान साण् ने तिलावते कुरआन से की। कार्यकारी सदर सत्तार मंसुरी ने बताया कि कौम की खिदमत के लिये इदरिष खानएबालसमद को एवं सेंधवा के समर खान को सम्मानित किया गया। राजनीति के उच्च आदर्ष स्थापित करने के लिये श्री विरेन्द्रसिंह दरबार को कमेटी की ओर से सिपास नामा प्रदान किया गया। अपने उद्बोधन में श्री दरबार ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों से कहा कि वही समाज आगे बढ़ता है जो षिक्षा को बढ़ावा देता हैए चुनोतियों को स्वीकार करता है। मुस्लिम समाज के आप लीडर हैए मुस्लिम समाज आपकी ओर टकटकी लगाये देख रहा है। इतिहास साक्षी है हिन्दू.मुस्लिम हमेषा भाईचारे से इस देष में रहे है। यही इस देष की खुबसुरत संस्कृति है। यह सम्मान मैरा नही बल्कि विचारों का हैए व्यक्ति के विचार ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाते है। बड़वानी के नव निर्वाचित सदर श्री फरीद मंसुरी का भी कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया।
बैठक के दूसरे सेषन में एजेंडे पर चर्चा की गयी। जिसमें श्री अषरफ खान ने आयुष्मान योजना से मिलने वाले लाभएपात्र एवं आयुष्मान योजना के पंजीकृत अस्पतालों की जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि टोल फ्री नंबर १४५५५ पर आयुष्मान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं एनण्सीण्आरण् पर हाजी जुबेर शेख ने विस्तार पूर्वक बताया कि एनण्सीण्आरण् के संबंध में जो भी अफवाहे फेलायी जा रही है उससे डरने की कोई बात नही है। मोहम्मद हुसैन वकील साण् सेंधवा द्वारा साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
इसके पश्चात जिला सदर ने उनके कार्यकाल का ब्यौरा उपस्थित सदस्यों को बताया एवं आय.व्यय को ब्यौरा रखा। कमेटी के सरपरस्त हाजी कय्युम पटेल ने सदस्यों को संबोधित करते हुवे राय रखी कि मौजुदा सदर हाजी मोहम्मद सादिक शेख ने निर्विवाद रूप से समाज के लिये बेहतर काम किये है उन्हे ओर मौका दिया जाना चाहियेए उपस्थित समस्त सदर.सेकेट्रीयों ने खुषी जाहिर कीए जिसका समर्थन कमेटी के सरपरस्त हाजी इस्माईल साण् सिलावदए खलील साण् राजपुरएहाजी निजाम साण् जुलवानियाए गुलाम अजमेरी साण् सिलावदए डाॅ चांद साण्राजपुर ने किया। मुस्लिम समाजजनों को एकजुट रखने वालेए कमेटी के कार्यो को बुलंदी तक पहुंचाने वाले मप्र शासन से राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड सीएमएचओ एवं सरपरस्त हाजी डा.अ.रशीद पटेल ने भी मौजुदा जिला सदर के कार्यो की सराहना की एवं उपस्थित समाजजनों एवं सरपरस्तों की राय से सहमति जताई। इस प्रकार सर्वसम्मति से हाजी मोहम्मद सादिक शेख को दो साल के लिये एक बार फिर जिला सदर नियुक्त किया गया।
