आज शनिवार को स्थानीय सेंट मेरी स्कूल में नवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक ओपन गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। स्कूल के विशाल प्रांगण में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छा़त्राओं ने पारम्परिक वेशभूषा पहनकर अपनी-अपनी कक्षाओं के समूह बनाकर ओपन गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। इस आयोजन में प्राचार्य सिस्टर सेलिया सहित स्टाफ के सभी सदस्य सम्मिलित हुए। सिस्टर सेलिया ने सभी को नवरात्रि व दशहरा पर्व की बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में खुशियाॅं लाते है और उत्साह संचार करते है। नवरात्रि उत्सव के एक दिन पूर्व विधालय में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया गया। जिसमें शिक्षक-विधार्थियों व्दारा विधालय परिसर की साफ-सफाई व कक्षा की साज-सज्जा की गई।
