बड़वानी/ अंजड़ निवासी सूरजमल पिपलिया द्वारा ज़ाकिर खान एडवोकेट बड़वानी के विरूद्द अंजड़ में प्लाट क्रय में स्टाम्प ड्यूटी में अनियमितता को लेकर शिकायत की थी। जिस पर शासन की  और  स्टाम्प शुल्क भरने का आदेश  दिया। श्री खान ने बताया कि इसी बात को लेकर  सूरजमल पिपलिया ने जिला न्यायालय परिसर में  आकर उनसे ५ लाख रूपये की मांग की ओर कहा कि रूपया दे दो तो सारी शिकायत और केस वापस उठा लूंगा। श्री खान एडवोकेट ने बताया कि उनके द्वारा मना करने पर सूरजमल ने उन्हें गली-गलोच कर अभद्र व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी दी। बाद में वीडियो वायरल करके प्रताड़ित कर रहा था।  इस संबंध में शिकायत बड़वानी थाने पर की व  बड़वानी अभिभाषक संघ बड़वानी  ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पुरुषोत्तम मुकाती के नेतृत्व में इस घटना की निंदा का प्रस्ताव पास कर  एसपी व अपर कलेक्टर बड़वानी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें  आरोपी के विरुद्ध  कठोर कार्यवाही की मांग की।  जिला न्यायाधीश बड़वानी  और स्टेट बार कॉउंसिल जबलपूर को भी ज्ञापन प्रषित किया। इस सम्बन्ध में सूरलमल पिपलिया का कहना है कि उन पर लगाऐं गये आरोप गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *