बड़वानी / भारत के इतिहास में अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्य प्रदेश में पहली बार मातृशक्ति को महत्व देते हुए प्रांतीय महिला मंडल का गठन हुआ। अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्य प्रदेश में महिला मंडल की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन परम आदरणीय पूजनीय धर्मगुरु श्री माधव सिंह दीवान साहब ,परम पूज्य गुरुदेव वालीपुर सरकार , बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक परम श्रद्धेय श्री सोहन जी सोलंकी भाई साहब के सानिध्य में हुआ।

अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री भगवान लछेटा जी , प्रांतीय महासचिव श्री कांतिलाल जी गहलोत के द्वारा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता चोयल ,महासचिव डॉ जया मुकाती, उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा जी परिहार ,श्रीमती उमा जी लक्ष्मण जी काग, श्रीमती संगीता जी दशरथ जी सोलंकी,श्रीमति ममता मोहन जी परिहार ,श्रीमती राधा जी भायल, श्रीमती सोनू शंकर जी बर्फा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मिश्री देवी चौधरी का मनोनयन किया गया जिसमें धर्मगुरु ने महिलाओं को संगठित होकर समाज उत्थान में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व प्रांतीय महासचिव, समस्त मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, तहसील अध्यक्ष ,तहसील महासचिव, केंद्रीय संरक्षक समिति के सदस्य , प्रत्येक गांव से चयनित प्रांतीय प्रतिनिधि महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
