बड़वानी। श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन नगर के दशहरा मैदान स्थित मृगनयनी गार्डन में शर्मा परिवार द्वारा रखा गया है। उक्त कथा भाजपा नेत्री व समाजसेविका स्वर्गीय श्रीमती कमला शर्मा की पुत्री व अध्यापिका श्रीमती हेमलता अभय शर्मा द्वारा आयोजित किया गया है। शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा माँ कालिका माता मंदिर से प्राम्भ होकर कथा स्थल मृगनयनी गार्डन तक पहुची। बेंड बाजे के साथ अश्वारोही धर्मध्वज लिए चल रहे थे। जबकि महिलाओं ने सर पर मंगल कलश धारण किया था जबकि कथा के मुख्य यजमान अभय शर्मा व श्रीमती हेमलता शर्मा ने श्रीमद्भागवत ग्रन्थ को शिरोधार्य किया था। भक्ति भजनों पर झूमते श्रद्धालु महिला व बालिकाए चल रही थी व रथ पर पूज्य व्यासजी डोंगरे जी विराजमान थे। शोभायात्रा का जगह जगह शीत पेय व खाद्य पदार्थों से स्वागत किया गया। शुक्रवार 17 मई से 23 मई तक चलने वाले इस आयोजन में कथावाचक श्री डोंगरे महाराज सांवरिया मंदिर बड़वानी के श्री मुख से कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस भक्तिमय आयोजन का लाभ लेने की अपील आयोजको ने श्रद्धालुओं से की है।

भागवत का बताया महात्म्य:-

कथा के पहले दिन पंडित डोंगरे जी ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का महत्व प्रतिपादित करते हुए इसके मूल्यों का जीवन पर क्या प्रभाव है बताया। उन्होंने कहा कि जीवन मे सत्संग से है सांसारिक सुख व आंनद के साथ प्रभु भक्ति को प्राप्त किया जा सकता है। भौतिक सुख क्षणिक आनंद देते है जबकि भक्ति व भजन परमानन्द का सुख देते है। संगीत मय कथा के दौरान भक्ति भजनों के साथ सुंदर तरीके से कथा प्रसंग का व्यख्यान व्यास पीठ से किया गया। कथा के विराम पर आरती कर प्रसादी का वितरण हुआ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *