बडवानी /देश में बहन, बेटीयों,नारीयों के हितों की रक्षा और सुरक्षा व “नशा मुक्ति”को लेकर आज शाम कार्यक्रम आयोजित कीया गया जिसमें बेटीयों महिलाओं की सुरक्षा व नशा मुक्ति को लेकर विचार गोष्ठी रखी गई*।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप प्रदेश महामंत्री रेखा जोशी,जिलाध्यक्ष जाया शर्मा,नगर अध्यक्ष माया जोशी, ने हमारे धर्मग्रंथ गीताशास्त्र के महत्व को बताते हुए नशामुक्ति पर अपने विचार बहनो के मध्य रखे व
बड़वानी जिला व कार्यक्रम मे समस्त कार्यकारीणि की सहभागिता रहि व साथ जिले को नशामुक्त करने कोशिश करने की शपथ लेते हुए कर्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही इंदौर में और खंडवा में होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन की जानकारी बहनों को दी। खंडवा में होने वाला सम्मेलन 14,15,16 दिसम्बर को वही इंदौर में 11,12 जनवरी को होगा। आभार निर्मला जोशी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर समस्त कार्यकारीणी बहिनों का सहयोग रहा।
