बड़वानी /जिले मंे 117 दिन बाद पुनः 13 जून को कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट शून्य प्राप्त हुई है। इसके पूर्व जिले में 15 फरवरी 2021 को भी कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट शून्य प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में 5404 पाजिटिव रिपोर्ट के पश्चात् शून्य रिपोर्ट आई है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने इसके लिए जिले वासियों के धैर्य की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आगे भी हम सब इसी प्रकार धैर्य के साथ-साथ नियमों का पालन पूरी ईमानदारी से करते रहेंगे। जिससे जिला शून्य की रिपोर्ट पर कायम रह सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 15 फरवरी के बाद अभी तक जिले में 5404 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें से 16 फरवरी से 28 फरवरी तक 50 पाजिटिव, मार्च में 429 पाजिटिव, अप्रैल में 3563 पाजिटिव, मई में 1323 पाजिटिव तथा 01 जून से 12 जून तक 39 पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
उन्होने बताया कि इस अवधि में सर्वाधिक 254 पाजिटिव रिपोर्ट 21 अप्रैल 2021 को प्राप्त हुई थी। जो जिले में पिक पाईंट था, इसके पश्चात् 31 मई से जिले में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट सिंगल अंक में आना प्रारंभ हुई जो आज 13 जून को शून्य पर पहुंच गई।
