बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा,एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा अवैध शराब, जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि लखनसिंह बघेल आरक्षक योगेश्वर चौहान आर.बलवीर मण्डलोई म.आर. रेशम आरक्षक योगेश पाटील की टीम गठित कर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ. सट्टा पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये तभी टीम व्दारा कस्बा बडवानी व देहात क्षेत्र मे भ्रमण करते टीम को सुचना मिली की चांदशाह मोहल्ला बड़वानी में एक व्यक्ति दुसरी मंजील पर अपने घर के अंदर सट्टा अंक लिख रहा है। तभी टीम व्दारा आरक्षक योगेश्वर चौहन को सट्टा लिखने वाले के घर अमेजन डिलेवरी बाँय बनाकर भेजा तभी सट्टा लिखने वाला डिलेवरी लेने लिये आया तो टीम व्दारा सट्टा लिखने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम शैलेन्द्र पिता रामकिशन मोगरे उम 36 साल निवासी चांदशाह मोहल्ला बडवानी का रहने वाला बताया जिसके कमरे की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से सट्टा अंक लिखी डायरी व पर्चीया 2230 रुपये नगदी मिले तथा पकडे गये आरोपी से सट्टा खाईवाल के बारे मे पुछते उसने मोहम्मद पिता असगर जाति बोहरा निवासी गुरुवा मोहल्ला बडवानी का सट्टा लिखना बताया जिसे टीम व्दारा शैलेन्द्र मोगरे को पकडे जाने भनक लगने पर फरार हो गया था जिसको मुखबिर तंत्र वह तकनीकी माध्यम से पता लगाया जाकर उसे बायपास रोड बडवानी जलसा धाबे के पास से टीम ने पकडा है जो आरोपी मोहम्मद बोहरा धार तरफ भागने की गुंझाईश मे था |टीम दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई तथा दोनो आरोपीयो के विरुद्ध सट्टा अधिनियम व 109 भादवि के तहत प्रकरण कायम किया गया है। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध रुप से सट्टा अंक लिखने वालो के खिलाफ बडवानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
