बड़वानी /मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार आज अर्थात् 19 अप्रैल को प्रातः 7 बज से 11 बजे तक 33/11 केवी उपकेन्द्री नवलुपरा पर मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण बड़वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यतु प्रदाय बंद रहेगा।
उन्होने बताया कि आशाग्राम रोड़, नार्थ ऐवेन्यू, कुंदन नगर, सांईनाथ बी कालोनी, अंजड़ नाका, गोकुल नगर, सेगांव, गंगा नगर, एकलव्य नगर, तिरूपति नगर, अभिनंदन नगर, राजघाट रोड़, आनंद नगर, सावंतपुरम कालोनी, मनोरम कालोनी, सांवरियाधाम, जिला पंचायत कालोनी, बालीपुर धाम, गुरूधाम, भव्य नगर, आरटीओ कार्यालय, करी, पालिटेक्निक महाविद्यालय, विद्यानगर, न्यू बस स्टेण्ड, वृंदावन कालोनी, बसंत विहार, तुलसी नगर, महावीर नगर, नेमीनाथ नगर, भवती रोड़, भिलखेड़ा रोड़, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला, तिरछी पुलिया, मदरसा रोड़, कारंजा चैराहा, फिल्टर प्लांट, सांई हास्पिटल, चूना भट्टी, गायत्री मंदिर, नवलपुरा, सुख विलास कालोनी, संस्कृति नगर, भिलट मार्ग, वागरी मोहल्ला, खदान मोहल्ला, बृज विहार, श्रीराम नगर, अमित नगर, कुशवाह कालोनी, कुक्षी बायपास, रूकमणी नगर, पुलिस थाना, पोस्ट मार्डम एरिया, मारूति नगर, बालाजी रेसीडेंसी सहित आस–पास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।
