जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी ,पानसेमल श्री सुमेर सिंह मुजाल्दे के अगुवाई में खेतिया शहर को सो प्रतिशत टीकाकरण कराने की दिशा में आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया, अतिरिक्त तहसीलदार हुक़ूमसिंग निंगवाल, BMO डॉ अरविंद किराड़े,मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री यशवंत शुक्ला कल के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्रिय हैवार्ड 5 के पार्षद प्रतिनिधि मदन जैन नप के अनिल बडगुजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में घूमकर लोगो से कल टीकाकरण की अपील कर रहें है वही कल शहर में 100%टीकाकरण हेतु बनाई गई 15 वार्डों की 15 टीमों भी शहर के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के साथ शहर को 100% वैक्सीनेशन कराने के लक्ष्य के साथ शहर में भ्रमण कर टीकाकरण करवाएंगी ।
खेतिया शहर में अब तक हुए टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार खेतिया शहर शीघ्र ही सो प्रतिशत टीकाकरण वाले शहरों में शुमार हो जाएगा ,इसी के चलते आज सारे शहर में टीकाकरण कराए जाने को लेकर प्रेरणा देने आमंत्रित करने का कार्य निरंतर जारी महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर बसा होने से खेतिया शहर का 100% टीकाकरण हो यह सबसे ज्यादा जरूरी है जिसके चलते प्रशासन ने अधिक से अधिक टिके(डोज़) खेतिया शहर के लिए आवंटित किए हैं खेतिया शहर में हमेशा टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया है जिसके चलते अब कल सोमवार को उत्सवी माहौल में होने वाले टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हैं स्थानीय नगर पत्रकार संघ द्वारा खेतिया में बनाए गए चारों ही केंद्र पर 18 प्लस व 45 प्लस के टीकाकरण कराने वाले नागरिकोंने से ड्रा द्वारा चयनित नागरिक को उपहार दिए जाने की घोषणा भी हुई, वही समाज जन अपने-अपने समाजों को पूर्णरूपेण टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं खेतिया शहर का 100% टीकाकरण हो गयही सब की मंशा है।शहर के सुभाष चौक स्थित मस्जिद के मौलाना मुश्ताक पठान जी ने सभी से टीकाकरण की अपील की है।वही टीकाकरण100%हो इसलिए खेतिया के एयरटेल के अधिकृत शिवा टेलिकॉम के पंकज जैन ने कल टीकाकरण कराने वाले नागरिकों को 1 माह के रिचार्ज के साथ एयरटेल की सिम मुफ्त देने की घोषणा की है,वही नानेश इंडस्ट्रीज परिवार कल टीकाकरण करने वाली टीम को उपहार भेंट करेगी साथ ही खेतिया के अरिहंत क्लॉथ सेन्टर द्वारा भी पत्रकार संघ के साथ ही ड्रा द्वारा विजेताओं को उपहार भेंट किये जायेंगे,,
