बड़वानी / दिनांक 25/6/211 को बड़वानी यादव समाज सकल पंच की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वप्रथम पूर्व यादव समाज बड़वानी के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजाराम यादव के निधन हो जाने पर समाज द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी , पश्चात नवीन कार्यकारणी की प्रकिया शुरू की गई जिसमे अध्यक्ष पद के लिये श्री शांतिलाल यादव पटेल का नाम आया समाजजनों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष के उनके नाम पर मुहर लगाई गई समाज द्वारा कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर हरिराम यादव ( हरि भाई ) कोषाध्यक्ष पद पर देवीलाल धुरजी पटेल सचिव पद पर शकरलाल यादव (वकील) की नियुक्ति की गई कार्यकारणी की समयावधि 2 वर्ष तय की गई । नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं ।
