बडवानी / दिनांक 26.06.2021 को कस्बा बडवानी की 22 वर्षीय लड़की ने थाने आकर रिपोर्ट किया कीउसका पिता वर्ष 2014 से उसके साथ मारपीट कर गलत काम करता आ रहा है और घटना किसी और कोबताने पर मारने की धमकीया देता है पिता की हरकतो से तंग आकर लडकी आखिर थाने पर आईफरियादीया की रिपोर्ट पर लडकी के पिता के विरुद्ध अपराध धारा 376,376(2)(च)376(2)(एन) ,342,323,506 भादवि एंव पास्को एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है ।मामले की गंभीरता देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा आरोपी की जल्दसे जल्द पतारासी कर गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिसपर बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्रीआर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि कविता कनेशउनि अजमेरसिंह अलावा म.आर.रेलम की टीम गठित कर आरोपी की जल्द से जल्द पतारासी करने केनिर्देश दिये गये जो उक्त टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतारासी करते आरोपी पुलिस से बचने के लियेइधर उधर छीप रहा था लेकिन विश्वनीय सुत्रो से पता चला कि आरोपी आज दोपहर मे अपने घर परसामान लेने आने वाला है तभी टीम व्दारा आरोपी के घर पास से ही उसे पकड लिया गया है और टीम उसेपकडकर थाने लेकर आई है एंव आरोपी से पुछताछ की जा रही है प्रकरण अभी अनुसंधान मे है पुछताछबाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जायेगा ।थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि महिलाओ सम्बन्धी अपराधियो केखिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *