खेतिया(सुभाष सोनेस) शहर के निकट स्थित अति प्राचीन मंदिर श्री रोकडिया हनुमान मंदिर से होकर भड़गोन को जोड़ने वाली सड़क एक सप्ताह पूर्व हुई पहली बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई इस मार्ग पर बनी पुलिया बिखर गई हैं वहीं खेतों के किनारों से निकली सड़क कई स्थानों पर कट गई। पहली बारिश के साथ सड़कों का यह हाल बना इस मार्ग के बनने से किसानों व श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलती है, यदि सड़क शिघ्र सुधारी नहीं जाती है तो आने वाली वर्षा से बहुत अधिक दिक्कत हो सकती है।इस मार्ग निर्माण के साथ ही आरंभ से ही पुलिया को लेकर किसानों की शिकायत रही थी,वही सड़क के कटने से आने वाले समय मे दिक्कत अधिक होंगी,,क्षेत्रीय किसानों व श्रद्धालुओं ने शिघ्र सड़क दुरुस्त किये जाने की मांग की है।
