बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल हीपुछले दिनो थाना बड़वानी पर आशाग्राम बड़वानी आशाग्राम रोड़ त्रिवेणी मंदिर व एकता नगर मंदिर से चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा अज्ञात चोरो की जल्द से जल्द पतारासी करने हेतु थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानीटी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि राजीवसिह औशाल,सउनि आर. के लववंशी, आरक्षक मौसम चौहान, दीपक देवलिया, अजय कानुड़े, मुकेश मंण्डलोई, सुरेन्द्रचौहान, महेन्द्र अहिरवार, संतोष की टीम गठित कर मंदिरो में हुई चोरी की पतारासी करने के निर्देश दिये गये। जो उक्ट टीम द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से पतारासी करते टीम को दो नाबालिक बालको द्वारा उक्त मंदिरों से चोरी करने की सुचना प्राप्त हुई जो उक्त टीम द्वारा नाबालिक बालकों से वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करते दोनो नाबालिक लड़को ने आशाग्राम त्रिवेणी मंदिर व एकता नगर मंदिर से चोरी करना कबुल किया

जो उक्त दोनो बालको से उक्त मंदिरों से चोरी किये लगभग 5000 रुपये के चिल्लर जप्त किये गये बाद आशाग्राम त्रिवेणी मंदिर व एकता नगर मंदिर के पुजारियों को थाने पर बुलवाकर जप्तशुदा नगदी मंदिर के पुजारियों के सुपुर्द किये गये। उक्त दोनो नाबालिक बालको के सुधार के लिये किशोर न्यायाबोर्ड पैश किया जावेगा। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ बडवानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
