खेतिया(सुभाष सोनेस ) बड़वानी जिले का ग्राम बायगोर जहां आरंभ से टीकाकरण को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई थी जिसके चलते पहले आयोजित किए गए सत्र में यहां 0 शून्य टीकाकरण रहा जो हमेशा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना रहा, वही ग्राम के सरपंच व ग्राम वासियों की जागरूकता के चलते यहां आयोजित हुए इस सत्र में आज टीकाकरण हेतु पंचायत भवन पर सुबह से ही नागरिक एकत्रित हो गए सत्र में 50 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हुआ है वही बहुत सारे लोग अपने घरों की ओर चले गए प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों के चलते नागरिकों में आई जागरूकता जिससे हमेशा शून्य रहने वाला बायगोर में भी अब टीकाकरण लक्ष्य की ओर बढ़ने लगा है आज सुबह ही अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल टीकाकरण केंद्र का दौरा दौरा कर ग्रामीणों को सकारात्मक रूप से प्रेरित कर गए इस ग्राम वासियों ने अन्य जगह जाकर भी अपना टीकाकरण कराया है
