बड़वानी /राज्य शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर के पदनामों का परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित पदनाम के अनुसार स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग ऑफीसर और नर्सिंग सिस्टर का पदनाम सीनियर नर्सिंग ऑफीसर हो गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
