बड़वानी / मुख्यमंत्री के अंकुर अभियान के तहत आशाग्राम की पहाड़ी पर बड़े पैमाने पर होने वाले पौधारोपण एवं पर्यटको की दृष्टि से विभिन्न निर्माण कार्य जनसहयोग से निरन्तर जारी है। बुधवार को कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में आशाग्राम पहाड़ी पर्यावरण सहजो समिति के स्वयं सेवको ने बगीचे का निर्माण प्रारंभ कर उसमें विभिन्न फूलो के पौधो का रोपण किया है। जिसके कारण हनुमान के सामने की पहाड़ी की रंगत देखते ही देखते निखर गई है।

बुधवार को हुये इस श्रमदान के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर की उपस्थिति में स्वयं सेवको ने लगभग 3 सौ से अधिक विभिन्न फूलो एवं सौभायमान पौधो का रोपण किया है। वहीं निर्मित होने वाली गोवर्धन पहाड़ी के निर्माण में भी श्रमदान कर बनने वाले कुण्ड का आकार निश्चित किया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के मध्य स्थित इस 33 एकड़ की विशाल पहाड़ी पर लगभग 20 हजार विभिन्न पौधो के रोपण की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। इसके तहत बड़े पैमाने पर बाॅस, नीम, पीपल, बड़, करंज, चिरौल, आवला सहित अन्य पौधो का रोपण किया जायेगा । वहीं पहाड़ी पर दो पाथवे, दो पक्षी विहार हट, गोवर्धन पहाड़ी एवं कुण्ड, आदियोगी की विशाल मूर्ति एवं विभिन्न बगीचों का निर्माण कार्य प्रारंभ है।
