खेतिया। खेतिया के निकट स्थित श्री कृष्ण गौशाला आश्रम पर संत श्री राम चैतन्य बापू की समाधि पर शीश नवाकर संत श्री संतोष चैतन्य जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सारे देशभर से श्रद्धालु आज दिनभर निसरपुर स्थित गौशाला पर आते रहे ।गुरु पूर्णिमा उत्सव की शुरुआत सुबह स्वामी संतोष चैतन्यजी ने गौ सेवा कर की। दूर दूर से आए भक्तों को आशीर्वाद दिया वही प्रसादी वितरित की गई।आज यहाँ भारत भर से श्रद्धालु यहाँ आये, स्वामी सन्तोष चैतन्य जी ने आशीर्वाद दिया व श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी का वितरण किया।

खेतिया शहर में स्थित श्री साईं मंदिर पर साईं सम्राट समूह द्वारा आकर्षक साज-सज्जा की गई व प्रसादी वितरित की गई।श्री साईं मंदिर पर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा वहीं शाम साईं पालकी यात्रा का भी आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में साँईभक्त शामिल हुए।
खेतिया शहर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धर्ममय दिखाई दे रहा है जहां शहर में केसरिया पताकाएँ दिखाई दे रही थी।स्थानीय गायत्री मंदिर पर विशेष हवन पूजन वरात्रि में सुंदरकांड मित्र मंडल खेतिया का शानदार संगीतमय सुंदरकांड पाठ भी आयोजित किया जिसमें अनेकों श्रद्धालुओं ने भागीदारी की , श्री राम मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई गुरु पूर्णिमा पर आज अनेक श्रद्धालु श्री कृष्ण गौशाला आश्रम पर पहुंचे ।
