खेतिया(सुभाष सोनेस)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खेतिया शहर में व खेतिया शहर के ग्रामीण हिस्सों में अन्न उत्सव का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया। आज सुबह से ही राशन दुकानों पर लोगों की कतारें लगने लगी थी वही स्थानीय स्तर पर नगर पंचायत खेतिया द्वारा नियुक्ति के नोडल अधिकारी भी राशन दुकानों पर उपस्थित थे वहीं भारतीय जनता पार्टी मंडल खेतिया द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी भी इस दौरान उपस्थित थे अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री यसवंत शुक्ला ने सारे शहर की दुकानों का भ्रमण कर राशन वितरण के कार्यों की निगरानी की इस दौरान वार्ड क्रमांक 1 व 2 की दुकान पर उपस्थित नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रदीप निकुंभ के समक्ष महिला हितग्राहियों ने समय पर दुकान न खोलने, ना ही समय का निर्धारण होने के साथ-साथ स्तर हीन अनाज वितरण की शिकायत की जिसके चलते वहां उपस्थित अतिरिक्त तहसीलदार ने तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए दुकान शासकीय शिक्षक द्वारा संचालित किए जाने की सूचना भी अतिरिक्त तहसीलदार निंगवाल जी को मिली जिस पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए,वहीं शहर के अन्य राशन दुकानों पर स्थानीय पार्षदों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राशन वितरण किया गया आज सुबह से ही हितग्राहियों में शासन की अन्नयोजना को लेकर बहुत अधिक उत्साह दिखाई दे रहा था

भारतीय जनता पार्टी मंडल खेतिया के अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी हितग्राहियों से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया वही राशन दुकान वालों से अनुरोध किया कि आप गरीबों के लिए कहीं भी पीछे ना हटे समय से उनका राशन वितरण अवश्य करें ।इस अवसर पर विभिन्न राशन दुकानों पर नप अध्यक्ष श्रीमती चन्दनबाई, उपाध्यक्ष प्रदीप निकुंम, पार्षद प्रकाश महाले,गणेश पंवार, अनिल चौधरी, सुरेश चौहान, श्रीमती अलका बाई परदेशी,श्रीमती दीपाली चौधरी,श्रीमती हंसा बाई जैन,हीराबाई सोनिस, श्रीमती दुर्गाबाईजाधव,भाजपा जिला मंत्री सचिन चौहान, कौशिक पटेल,पंडित निकुंम,नारायण बागुल,साहेबराव चौधरी, हीरालाल संचेती,श्याम हरसोलासूर्यकांत एसिकर, मदन जैन,अतुल निकुंम,पवन शर्मा, सुनील चौधरी,भीमराव सोनिस,बल्लू,कमलेश जैन,जोजो चौधरी, रघु वछाव,शाहिद मंसूरीसहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व नप द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।,

आज बाजार का दिन होने से शहर में राशन दुकानों पर भीड़ रही ।SDM सुमेरसिंह मुजाल्दे,अतिरिक्त तहसीलदार हुक़ूमसिंग निंगवाल सहित प्रशासन की टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अवलोकन करती रही
