बड़वानी ।रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस विभाग में जिला पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 18 दिसम्बर को प्रातः 10 से 12 बजे तक मुख एवं दन्त परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है
इस शिविर में रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के पूर्वाध्यक्ष एवं सत्र 2020-21 के अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ. अर्पित लाड़ अपनी सेवाएं देंगे , साथ ही पुलिस अधीक्षक माननीय श्री डी आर तेनीवार जी ऐडीशनल एस पी श्रीमती सुनीता रावत एवं आर आई श्री हिन्दु सिंह मुवेल जी उपस्थित रहेंगे ।
डॉ. लाड़ दन्त रोगों से बचने के उपाय एवं ओरल केन्सर के प्रति जागरुकता हेतु सन्देश देंगे।
रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के अध्यक्ष रोटे .सौरभ गंगराड़े, सचिव रोटे. नीलेश जैन और सभी सदस्यों ने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ लेवे ।
उपरोक्त जानकारी संस्थापक सचिव रोटेरियन मनीष जैन ने प्रदान की।
