बड़वानी/ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेठ एम. आर.जयपुरिया स्कूल में 75 वे स्वंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमेन डॉ. राजेंद्र मालवीया, गिरिमेश निमाड़े (सी.ए.) एवम् प्राचार्या रानी पोत्रम्मा ने ध्वज फहरा कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। | राष्ट्रगीत के पश्चात् चारो हाउस ( गो गेटर्स, ट्रायल ब्लेजर्स, गेम चेंजर्स और बेबराइडर्स ) ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया |

हेडबाॅय मंथन पाटीदार ने स्वागत् उद्बोधन के साथ स्वतंत्रता का महत्व बताया | इस अवसर पर चैन डांस,सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैन्सीड्रेस, नाटक और रबीन्द्र-धुन आदि भावभीनी प्रस्तुतियाँ दी गई | नर्सरी और प्राइमरी के बच्चो ने फैंसी ड्रेस में नए-नए रूपो से सबका मन मोह लिया तथा रवीन्द्र-घुन ने खूब वाहवाही बटोरी। डॉ. मालवीया ने अपने उद्बोधन में कहा- आने वाली पीढी को मालूम होना चाहिए कि स्वतन्त्रता थोडे से प्रयास या कुछ लोगो के बलिदान से नहीं मिली है। इसके लिए बड़े-बड़े आन्दोलन, बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना, बहुत संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है। इसलिए इसका महत्व समझे और इसे हमेशा बनाए रखने के लिए शिक्षित बने, एक बने, और नेक बने । प्राचार्या रानी पोत्रम्मा ने कहा- हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र तभी हो पाएंगे, जब शिक्षित होकर पूर्ण रूप से अपने आप पर निर्भर हो पाएंगे।

मुझे गर्व है कि भारत इस ओर आगे बढ़ रहा है । युवा वर्ग और विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि इस कार्य में अपना व देश का विकास करें । स्कूल रिपोर्ट के अंतर्गत आपने कहा हमने ऑन लाइन माध्यम से शपथ विधि समारोह, समरलीप, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधिओं को बिना किसी बाधा के संचालित किया है। कार्यक्रमके अंत में हेड गर्ल साक्षी राठौर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनरीत कौर और दिया जटाना ने किया।
