बड़वानी / दिनांक 08.09.21 को फरियादी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मैं जिला चिकित्सालय बड़वानी मे प्रबंधक (स्टीकवर्ड) के पद पर कार्यरत हुँ। जिला चिकित्सालय कि साफ सफाई एवं सम्पत्ति कि देखरेख का कार्य करता हुँ आज दोपहर 04.00 बजे में जिला चिकित्सालय स्थित रैन बसेरा तरफ घुम रहा था तभी मैंने दुर से देखा किरैनबसेरा तरफ से दो लड़के भागकर निकले तो में रैन बसेरा में जाकर देखा तो रैन बसेरा में लगे दो पंखे नही थे जोदो लड़को द्वारा रैन बसेरा में घुसकर चोरी कर ले गये की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले को देखते हुये बड़वानी नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला द्वारा आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी करने के लिये थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानीटी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में कार्य. सउनि केशव यादव, आर. राजवीर, गेंदालालकी टीम गठित कर आरोपीयों को जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गयो जो टीम द्वारा आरोपीकी पतारासी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से पतारासी करते टीम कोमुखबिर द्वारा सुचना मिली की दो व्यक्ति बस स्टेण्ड पर कम दाम पुराने पंखे बचने के घुम रहे है,


जोटीम द्वारा तत्काल बस स्टेण्ड पर दबिश देकर दो लड़को को दो पंखो सहित पकड़ा जिनके नाम पता पुछते 1. अम्बाराम पिता दशरथ भील उम 30 वर्ष नि. ग्राम बड़गांव व नितीन पिता हरसिंग बारेला उम 22 वर्ष नि. नानी बड़वानी के होना बताये जिनसे दोनो पंखे लाने के संबंध में पुछताछ करते इधर – उधर की बाते करने लगे जो टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तथा हिकमत अमली से पु HBछताछ करते दोनो पंखे किमती 3000 रुपये के जिला अस्पताल बड़वानी के रैन बसेरा से चोरी करना बताये। बाद आरोपीयों के कब्जे से दोनो पंखे जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय बड़वानी पैश किया गया।
