बड़वानी / मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला बड़वानी के अंतर्गत बड़वानी तहसील ,बड़वानी नगर एवं बड़वानी विकास खण्ड के निर्वाचन आज हाई स्कूल क्रमांक 3 में संपन्न हुए । जिसमें उपस्थित शिक्षक साथियों के द्वारा सर्वसम्मति से नगर इकाई बड़वानी के लिए ललित सोनी को नगर अध्यक्ष घोषित किया गया । साथ ही सचिव विजय सोनी ,कोषाध्यक्ष अशोक राठौड़ ,उपाध्यक्ष खोजेमा शिकारी एवं 6 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इसी प्रकार से विकासखंड इकाई बड़वानी में अध्यक्ष रविंद्र चौहान को निर्वाचित घोषित किया गया ।सचिव मणिराम वर्मा ,कोषाध्यक्ष भगवान सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष हुकुमचंद नामदेव ,सह सचिव दिनेश यादव को निर्वाचित घोषित किया गया। तथा तहसील बड़वानी इकाई के लिए अध्यक्ष श्री भगवान पाटीदार ,सचिव आलोक जोशी ,कोषाध्यक्ष अखिलेश जोशी, उपाध्यक्ष मगन सिंह आर्य एवं सचिव राजेश कुमार सक्सेना एवं 6 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया ।बड़वानी तहसील ,विकास खंड एवं नगर के निर्वाचन के पर्यवेक्षक श्री दिलीप पाटीदार एवं श्री प्रमोद गीते थे । इस अवसर पर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं संभागीय सचिव श्री प्रभाकर राव न्यू डूंगे तथा जिला सचिव अनिल जोशी एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं दी गई । साथ ही आज विकासखंड ठीकरी सेंधवा राज पूर मैं भी पर्यवेक्षकों द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया । सभी उपस्थित शिक्षकों के धन्यवाद के साथ निर्वाचन बैठक संपन्न हुई ।।
