बड़वानी / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के आव्हान पर जिले में 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ‘‘ डेंगू पर प्रहार ‘‘ अभियान चलाया जायेगा । इसके तहत सभी लोग मिलकर अपने घरों के आस-पास एवं घरों में, कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलायेंगे। जिससे डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके । इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भी विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जायेगी । इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ – साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर श्रमदान कर स्वच्छता का महत्व बतायेंगे ।

      कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुभाग एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को तथा कलेक्टरेट सभागृह में उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर 15 सितम्बर को आयोजित इस अभियान के तहत शासकीय कार्यालयो के साथ – साथ अपने घरो में एवं आसपास सफाई का विशेष अभियान चलाना है। इसके तहत जहाॅ कूढे-कचरे की सफाई करना है। वहीं घर में रखी पानी की टंकी, बर्तन, कूलर, गमले, प्लास्टिक के डिब्बे में संग्रहित पानी को भी साफ करके पुनः भरने जैसा कार्य किया जाना है। जिससे मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके ।

      इसी प्रकार कलेक्टर ने नगर निकायो के सीएमओ एवं जनपदो के सीईओ को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने – अपने प्रभार के क्षेत्र में उक्त गतिविधियों का संचालन करेंगे । साथ ही ऐसे नाले, पोखर, बावड़ी जहाॅ मच्छर पनपने की संभावना सर्वाधिक रहती है, वहाॅ पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गम्बूसिया मछलिया एवं जला हुआ आइल डलवाने जैसा कार्य करेंगी। जिससे जैविक पद्धति से मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके ।

      इसी प्रकार कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आशा, उषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत कर्मी, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मलेरिया निरीक्षक एवं अन्य विभागों के मैदानी अमले के सहयोग से घर-घर लार्वा सर्वे करवाने के भी निर्देश दिये । साथ ही आवश्यकतानुसार फागिंग मशीन से धुआ करने एवं कीटनाशक दवाईयों का स्प्रे करवाने के निर्देश दिये। साथ ही रहवासियों को मच्छरदानी में सोने, पूरी बाॅह के कपड़े पहनने, बुखार आने पर तत्काल अपने खून की जाॅच करवाने की भी जानकारी दिलवाये जाये ं जिससे ‘‘ डेंगू पर प्रहार ‘‘ अभियान पूरी तरह से सफल हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *