बड़वानी / प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री दिनेश चंद्र थपलियाल के आदेशानुसार ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री राकेश कुमार सोनी के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला ।इसके बाद से ही 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत हमेशा से विविधताओं का देश रहा है यहां सैकड़ों भाषाएं और बोलियां बोली जाती है लेकिन हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है ।हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता का आधार है।पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था ।और ग्राम पंचायत भील खेड़ा में सभी ग्रामीणों उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों को बच्चों ने हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने का संकल्प लिया। अपनी राजभाषा का हमेशा सम्मान करेंगे दूसरी भाषा भी सीखें लेकिन राष्ट्रभाषा को कभी नहीं भूले। इसी संकल्प के साथ ग्राम पंचायत भीलखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें कानूनी संबंधित प्रावधानों की श्रीमती अनीता चोयल के द्वारा जानकारी ग्रामीणों को दी गई।साथ ही चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098,महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090,विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ़्रि नम्बर 15100 की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधान पाठक नंदेश कुमार सोलंकी , पटवारी श्रीमती प्रेमलता बघेल ,पंचायत सचिव श्री कैलाश कन्नौजे ,सहायक सचिव श्री शक्ति सिंह कन्नौजे, बीएलओ श्री अनार सिंह अवास्या, मेल सिंह नरगावे, बंसीलाल कनोजे , ए .एन. एम. श्रीमति विद्या चौहान ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन, सुभद्रा ,आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन व बच्चे उपस्थित थे।
