बड़वानी / आज दिन में 12:00 बजे तीर गोला निवासी सरपा पिता रबा बारेला उम्र 50 साल निवासी तीर वाला बड़वानी के द्वारा अपनी पत्नी कलाबाई से छोटी बात को लेकर विवाद करने लगा और विवाद के दौरान उसने गुस्से में लाठी उठाकर कला बाई की सिर में मार, गंभीर चोट होने से वही गिर पड़ी और सिर में से खून निकलने लगा कला भाई की लड़की अंजलि और उसके आसपास के लोग उसे अस्पताल तक ले गए लेकिन वहां कला बाई की मृत्यु हो चुकी थी कला बाई की हत्या करने वाला उसका पति सर्पा भी आत्महत्या करने के लिए कसरावद पुल से कूद गया जो सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस वहां पर पहुंची और पुलिस ने वहां उपस्थित नावीक की सहायता से उसको बाहर निकाला और अभी आरोपी पुलिस कस्टडी में है प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और इसमें अनुसंधान जारी है
