बड़वानी/आज दिनांक 15 सितम्बर 2021 को शा.बा.मा.वि.क्रमांक 3 में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान पाठक दिलीप कुमार पाटीदार ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार उक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विधार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। उन्हें p.t.m. के उद्देश्य के बारे में समझाया गया। covid sop से सम्बधित दिशा-निर्देश बताये गये तथा मास्क पहन कर आने हेतु प्रेरित किया गया।

बैठक में जिला परियोजना समन्वयक संजय तौमर, सहायक परियोजना समन्वयक श्री लोनारे एवं श्री महाले, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र जाधव, शाला परिवार से श्रीमती निर्मला मायरिया, श्रीमती प्रमीला परिहार, श्रीमती हंसा कुमावत, सदाशिव भावसार, रमेश चन्द्र सराफ, एवं ललित सोनी भी बैठक में उपस्थित रहे।साथ ही जन शिक्षक मनोज सिसोदिया व कैलाश पवार भी उपस्थित थे। जिला परियोजना समन्वयक श्री तौमर ने नेशनल अचिवमेंट सर्वे की जानकारी विस्तार से अभिभावकों से सांझा की तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिये।
