खेतिया(महेश भावसार)/ बड़वानी जिले की कपास को लेकर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली खेतिया मंडी में आज भारसाधक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी श्री सुमेर सिंह मुजाल्दे, मंडी सचिव श्री ओ पी खेड़े ने विधिवत पूजा अर्चना कर आज कपास खरीदी का मुहूर्त किया। मुहूर्त के दौरान कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारी तुलावटी व हम्माल उपस्थित रहे ।कृषि उपज मंडी खेतिया में हो रहे मुहूर्त की सूचना मिलते ही मंडी में वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है खेतियामंडी बड़वानी जिले की ऐसी मंडी है जिसमें कपास की आवक के चलते लोगों को निरंतर रोजगार मिलता रहा है आज मुहूर्त के दौरान कपास मंडी में ,,8वाहन आए जिनमें उच्चतम दर ,6520प्रति ,रही कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री ओपी खेड़े ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी उपज मंडी समिति में लाकर ही विक्रय करें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा सके
