बड़वानी / राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के  निर्देशानुसार प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री दिनेश चंद्र थपलियाल के आदेशानुसार , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री राकेश कुमार सोनी जी ने ग्रामीणों को दी जानकारी। आजादी के अमृत महोत्सव और सेवा दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को कानूनी संबंधी प्रावधानों की जानकारी    गई। साथ ही उन्हें वैक्सीनेशन के महापर्व पर वैक्सीन  लगाने के लिए प्रेरित किया।  गांव के लोगों को कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी में बचाव के लिए वैक्सीन ही हमारा कारगर उपाय है, इस बारे में समझाया गया ।वैक्सीन के महत्व को बताया तो ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाने व सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया ।ग्रामीणों को बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण में यदि कोई गरीब असहाय व्यक्ति है जिसका न्यायालय में प्रकरण चल रहा है और वह वकील करने में सक्षम नहीं है तो विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क वकील मुहैया कराया जाता है। साथ ही यदि शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर लाभ पा सकते हैं। ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड ,आधार कार्ड की जानकारी भी दी गई। बच्चों के हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 , विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया गया । शासकीय माध्यमिक विद्यालय भीलखेड़ा के बच्चों को पाक्सो एक्ट की   जानकारी के साथ गुड टच बैड टच के बारे में समझाया गया। साथ ही उपस्थित जनों को लीगल सर्विस एप डाउनलोड करने के साथ उसमें किस तरह से सहायता प्राप्त कर सकते हैं आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया ।बच्चों के साथ यदि किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार होता है या महिलाओं के साथ यदि किसी भी तरह की कोई घरेलू हिंसा होती है तो विधिक सेवा प्राधिकरण में या परिवार परामर्श केंद्र थाना बड़वानी में आकर संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी दिव्यांग का दिव्यांग का प्रमाण पत्र नहीं बना है तो विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री नरेश कुमार सोलंकी, न्यायालय से श्री अर्जुन परमार, पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती अनीता चोयल, आराधना पटवा, शिवराज, युसूफ ,ग्राम पंचायत के सचिव कैलाश कन्नौजे ,शक्ति सिंह कन्नौजे, संतोष अवास्या,   अनार सिंह अवास्या,  जन शिक्षक यशवंत चौहान ए एन एम ,शिक्षिका अनीता मुकाती परवीन गौरी, ग्राम के पटवारी , बंसी राम कनोजे,अवास्या मैडम,  मेल सिंह नरगावे व ग्रामीण जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *