बड़वानी/शहर के कालिका माता मंदिर प्रांगण में लगे चंदन के पेड़ पर रात्रि मै चोरों ने धावा बोल दिया ।मंदिर के पुजारी अशोक पंडित ने बताया कि रात्रि मे चोर काटकर ले गए! आपने कहा कि सुबह देखा मंदिर के गार्डन से चंदन का पेड़ कटा है और कुछ टुकडे प्रांगण मै पड़े हैं और एक पेड़ को भी काटा है जो आधा कटा हैं तो तत्काल मंदिर प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी गईं ! पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया वही टीआई राजेश यादव ने घटना की जगह का निरक्षण किया। देखा मंदिर के गेट का ताला टूटा है। पुलिस जांच कर रही हैं टीआई राजेश यादव ने मंदिर के आस पास की सर्चिंग की मंदिर प्रबंधन के अनुसार चंदन पेड़ 20 वर्ष पुराना था। पेड़ की कीमत लगभग 2 से 3 लाख तक की है।
