बड़वानी 21 सितम्बर 2021 /कोरोना के मददेनजर स्थगित हुई जनसुनवाई मंगलवार से पुनः प्रारंभ हुई। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को आयोजित कलेक्टरेट की जनसुनवाई के दौरान 52 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया । जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
सीएमओ को दिये राशि मांगने की शिकायत का परीक्षण करने के निर्देश
जनसुनवाई में बड़वानी के वार्ड क्रमांक 24 के रहवासी एक परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियो में आया है। किन्तु नगर पालिका का एक कर्मी उनसे रिश्वत के रूपये मांग रहा है। इसके कारण अभी तक उनके खाते में योजना की राशि नही डाली गई है। संबधित से पूछने पर वह बताता है कि खाता नम्बर गलत हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। बार-बार निवेदन के पश्चात भी उन्हें राशि नहीं मिल पा रही है।
इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने तत्काल मोबाइल लगाकर नगर पालिका सीएमओ को इस प्रकारण में जांच करने और जाॅच के निष्कर्ष से उन्हें भी अवगत कराने के निर्देश दिये । वहीं उन्होने आवेदक को बताया कि यदि उनकी शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित लिपिक को जहाॅ निलम्बित कर दिया जायेगा, वहीं उन्हें आवास योजना की राशि भी खाते में जमा कराई जायेगी ।
पोता-पोती के लालन-पालन के लिये दादी को दिलवाई 10 हजार रूपये नगद एवं दो माह का राशन
जनसुनवाई में ग्राम कुआ की रहवासी वृद्धा श्रीमती गीताबाई अपने पोता प्रिंस एवं पोती सुश्री रीना गजानंद भालसे के साथ मदद की गुहार लेकर आई थी। उन्हें विश्वास था कि कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परेशानियों का निजात उन्हें जनसुनवाई के दौरान मिल जायेगा ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जहाॅ उनकी समस्याओं को पूरे धैर्य के साथ सुना, वहीं शासन की संकटापन योजना के तहत बालक प्रिंस और बालिका सुश्री रीना को 5-5 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई । साथ ही महिला बाल विकास की योजना के तहत बालक एवं बालिका को भरण-पोषण के लिये दो माह की खाद्य सामग्री भी अपने समक्ष दिलवाई । साथ ही भरोसा दिलाया कि यदि दादी तैयार हो जायेगी तो बालक और बालिका को शासकीय आश्रम में रखकर निःशुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था कराई जायेगी । वर्तमान में बालिका शासकीय विद्यालय में एवं बालक आरटीई के तहत प्रायवेट स्कूल में अध्ययनरत है।
परिवार को 90 प्रतिशत पेंशन प्रारंभ की जाये अविलम्ब
जनसुनवाई में श्रीमती सरोज चोलकर ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति प्रविन्द्र चोलकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हेण्डपम्प मैकेनिक के पद पर कार्यरत थे । पद पर रहते हुये उनकी मृत्यु सन 2020 में हो गई है। उनकी सर्विस बुक विभाग द्वारा सत्यापन हेतु इन्दौर भेजा गया था । जहाॅ पर उनकी सर्विस बुक गुम गई है। जिसके कारण उनके स्वर्गीय पति का पेंशन प्रकरण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जिसके कारण उन्हें अपने परिवार का गुजर-बसर करने में अत्यधिक परेशानी आ रही है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मौके पर ही जिला कोषालय अधिकारी एवं पीएचई विभाग के पदाधिकारियों को बुलाकर समक्ष में निर्देशित किया कि मृत्य कर्मी की दूसरी सर्विस बुक अविलम्ब बनवाई जाये, जब तक दूसरी सर्विस बुक नहीं बन जाती, तब तक उन्हें 90 प्रतिशत पेंशन की राशि का भुगतान प्रारंभ करवाया जाये ।
बजेसिंह बंजारा को यदि बैंक मैनेजर ने खाता में जमा राशि नहीं दी तो लगेगी पेशी
जनसुनवाई में ग्राम हतोला के रहवासी दिव्यांग श्री बजेसिंह बंजारा ने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें दिव्यांग पेंशन स्वीकृत है। और उनका खाता दवाना के महाराष्ट्र बैंक में है। खाते में लगभग 6 हजार रूपये जमा हो गये है। किन्तु बैंक मैनेजर उन्हें पेंशन की राशि नहीं दे रहे है। उनका कहना है कि ग्राम के सचिव के साथ आओंगे तो राशि निकालकर देंगे । किन्तु सचिव का पैर टूटने से वह बैंक नहीं जा पा रहे है, और उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है।
इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने एलडीएम को मोबाईल लगाकर निर्देशित किया कि हितग्राही की फोटो बैंक पासबुक पर लगी है, फिर ग्राम सचिव के सत्यापन की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। अतः वे स्वयं बैंक मैनेजर ने चर्चाकर सुनिश्चित करायेंगे कि आज ही दिव्यांग को पेंशन की जमा रही मिल जाये। अन्यथा की स्थिति में बैंक मैनेजर को पेशी लगाकर बुलाया जायेगा और समक्ष में राशि दिलवाई जायेगी ।
