जिला शिक्षा अधिकारी बड़वानी महेश कुमार निहाले द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर न रहते हुवे भी विभिन्न दिनांकों में पच्चीस से अधिक अशासकीय स्कूलों के  मान्यता प्रमाण पत्र पर जिला शिक्षा अधिकारी की हैसियत से हस्ताक्षर कर मान्यता प्रमाण पत्र जारी किये । आर टी आई कार्यकर्ता फेयाजुद्दीन हाशमी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ये मान्यताएं उस समय की है जब श्री निहाले के पास जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार नही था। पदविहीन व्यक्ति द्वारा जारी की गयी इस प्रकार की मान्यताएं फर्जी मान्यता होकर श्री निहाले द्वारा किया गया यह कार्य भ्रष्टाचार एवम अपराध की श्रेणी में आता है। इसी प्रकार के एक प्रकरण में इंदौर जिला परियोजना समन्वय को निलंबित किया जा चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी बड़वानी महेश कुमार निहाले

श्री हाशमी ने कलेक्टर बड़वानी को दो माह पूर्व जनसुनवाई में दस्तावेजों सहित शिकायत की थी । शिकायत पर कोई  कार्यवाही नहीं होने पर पुनः आवेदन दिया कि श्री निहाले द्वारा जांच को प्रभावित किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया की उनसे शीघ्र प्रभार ले रहे है। परंतु आज दिनांक तक भी न तो श्री निहाले को निलंबित किया गया न ही उनसे प्रभार लिया गया, जबकि श्री निहाले से वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में पदस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *